बिलासपुर, 2 सितंबर : बिलासपुर जनपद के गंभरोला खड्ड में कत्था फैक्ट्री की टंकी फटने से खड्ड का पानी लाल होने के मामले में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने शनिवार को सात सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है।

इसमें वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त संचालक मछली पालन, पर्यावरण अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कार्यपालन अभियंता जल शक्ति विभाग, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य व प्रजनन बिलासपुर को कमेटी का सदस्य बनाया है।
कमेटी गठन समिति स्थल का निरीक्षण करेगी और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसमें घटना के पीछे के कारणों और आम जनता व जलीय जीवन के स्वास्थ्य पर घटना के प्रभावों को स्पष्ट रूप से बताया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समिति 7 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसमे प्रदूषण के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों व संस्थाओं की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी तय करेगी। भविष्य में पालन किए जाने वाले एसओपी का भी सुझाव देगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की घटना से बचा जा सके।