नाहन, 2 सितंबर : जिला मुख्यालय नाहन के करियर अकादमी स्कूल (Career Academy School) 12वीं कक्षा का परिणाम (Result) बहुत सराहनीय रहा है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) द्वारा जारी की गई पुनः मूल्यांकन (Re-Evaluation) के आधार पर मेरिट लिस्ट (merit list) में जगह बनाई है। वाणिज्य संकाय की छात्रा जैसल ठाकुर ने 500 में 483 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है।

जैसल ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों तथा करियर अकादमी स्कूल के श्रेष्ठ प्रबंधन को दिया है। छात्रा ने कहा है कि करियर अकादमी स्कूल ने उनके भविष्य को संवारने की दिशा में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने स्कूल के प्रबंधन व शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है।
जैसल ठाकुर भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बनना चाहती है। मई में घोषित हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड परिणाम में साइंस संकाय की छात्रा रुशदा ने भी दसवां स्थान प्राप्त किया था। वह कार्डियोलॉजिस्ट (cardiologist) बनकर देश की सेवा करना चाहती है। छात्राओं ने कहा है कि करियर अकादमी स्कूल ने उसके सपनों को साकार किया है। भविष्य में भी करियर अकादमी स्कूल बच्चों के सपनों को साकार करता रहेगा।
इस अवसर पर करियर अकादमी स्कूल के अध्यक्ष एसएस (SS) राठी, डायरेक्टर मनोज राठी, ललित राठी, प्रधानाचार्य (principal) राजेश सोलंकी व उप प्रधानाचार्य रोज डिसूजा ने इस सफलता पर छात्र को हार्दिक बधाई दी है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र जैसल ठाकुर को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।