शिमला, 02 सितंबर : प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में 13 एचपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। गृह विभाग की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी अधिसूचना के तहत एक एसपी, छह एएसपी और छह डीएसपी को बदला गया है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
एसपी सीआईडी वीरेंद्र कालिया को होमगार्ड चंबा में कमांडेंट नियुक्त किया गया है। एएसपी मनमोहन सिंह को साइबर क्राइम थाना मंडी, एएसपी सुरेश कुमार को कमांडेंट होमगार्ड किन्नौर, एएसपी प्रवीण धीमान को साइबर क्राइम थाना कांगड़ा, एएसपी आशीष शर्मा और एएसपी दिनेश शर्मा को आईआरबीएन सकोह जिला कांगड़ा, एएसपी संजीव कुमार को कुल्लू में नियुक्ति दी है।
इसके अलावा डीएसपी कुलदीप कुमार को पीटीसी डरोह, डाॅ. प्रतिभा चौहान को पुलिस बद्दी, मदन लाल धीमान को बिलासपुर मुख्यालय, रमाकांत ठाकुर को नाहन, अजय कुमार भारद्वाज को रिकांगपिओ और वीरी सिंह को जवाली में नियुक्ति दी गई है।