शिमला 01 सितंबर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन की 11वीं कक्षा की छात्रा माही मेहता का नवोदय विद्यालय कूल्लू के लिए चयन हुआ है । बीते कल इस छात्रा ने अपनी उपस्थिति नवोदय विद्यालय में कूल्लू में दे दी है । अब माही नवोदय विद्यालय कूल्लू से 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई करेगी।

माही मेहता द्वारा नवोदय की परीक्षा उतीर्ण करने पर पूरे क्षेत्र और विशेषकर परिवार में खुशी की लहर है । माही के पिता राकेश और माता सीमा मेहता को बधाईयां देने वालों को तांता लगा हुआ है। बता दें कि पीरन पंचायत से काफी अरसे उपरांत किसी विद्यार्थी का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। माही वर्मा मूलतः ट्राई गानिया की निवासी है। इनके पिता राकेश मेहता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है जबकि माता सीमा गृहिणी है।
पिता राकेश ने बताया कि माही बचपन से ही होनहार बेटी रही और पढ़ाई में हमेशा प्रथम आती रही है। माही मेहता ने अपनी सफलता का श्रेय पीरन स्कूल की प्रवक्ता देविन्दा चौहान और अपने माता पिता को दिया है जिनकी प्ररेणा से उसने नवोदय विद्यालय की कठिन परीक्षा उतीर्ण की है।
माही ने बताया कि उनका उददेश्य सिविल सर्विस में जाने का है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करेगी। पीरन स्कूल के प्रधानाचार्य और स्टाॅफ सदस्यों ने माही को बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।