मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद
ऊना, 1 सितंबर : थाना चिंतपूर्णी के तहत ग्राम पंचायत नारी में 42 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जगमोहन पुत्र राम प्रसाद निवासी नारी के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें अपनी मौत की वजह को खुद को बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक जगमोहन शर्मा पिछले काफी दिनों से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था, जिसका टांडा मेडिकल कॉलेज तथा नालागढ़ प्राइवेट डॉक्टर से इलाज चल रहा था। शुक्रवार दोपहर बाद मानसिक रूप से बीमार जगमोहन ने अपने ही मकान में गले में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस को मृतक की जेब में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद आत्महत्या करने की बात की है। मृतक ने किसी को दोषी नहीं ठहराया।
डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने जगमोहन की माता के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया गया है।