शिमला, 01 सितम्बर : हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2018 से 2021 तक के लिए 304 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क पुरस्कार (DGP Disc Award) से नवाजा जाएगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है। डीजीपी डिस्क पुरस्कार वितरण समारोह 3 सितंबर को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।

पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (Governor) शिव प्रताप शुक्ला मौजूद रहेंगे। डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित होने वाले आईपीएस (IPS) अधिकारियों में अशोक कुमार, मोहित चावला, मानव वर्मा, सृष्टि पांडे, बिमल गुप्ता, साक्षी वर्मा और रमेश छाजटा इत्यादि शामिल हैं।
दरअसल पिछले सालों में कोविड (covid) महामारी के चलते डीजीपी सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जा सका। पुलिस विभाग की और से अब 2018 से लेकर 2021 तक डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए 304 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची जारी की है। इसमें आठ आईपीएस (IPS) अधिकारी भी शामिल हैं।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल की उपस्थिति न केवल इस विभाग के लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा, बल्कि यह हमारे अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा में अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करेगी।
उन्होंने कहा कि डीजीपी डिस्क अभिनंदन समारोह का उद्देश्य कानून और व्यवस्था बनाए रखने, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने में हमारे अधिकारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान को पहचानना और जश्न मनाना है। इस कार्यक्रम में एक पुरस्कार समारोह, हार्मनी ऑफ द पाइन्स (Harmony of the Pines) (HPPO) द्वारा सांस्कृतिक समारोह शामिल होगा।