ऊना, 1 सितंबर : पुलिस चौकी दौलतपुर के तहत मरवाड़ी में पंजाब के 45 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र हरवंस सिंह निवासी रजवाल तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है, जो कि मरवाड़ी में रिहायश लेकर रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अश्वनी कुमार शुक्रवार को अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर अश्वनी को उपचार के लिए सीएचसी दौलतपुर लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।