नाहन, 01 सितंबर : विकास खंड के मालोंवाला में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक 60 साल के बुजुर्ग की पालतू बैल के हमले में मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मालोंवाला के रहने वाले 60 वर्षीय दुगधी लाल रोजमर्रा की तरह गौशाला में पशुओं की देखरेख के लिए गए थे।

इसी दौरान गौशाला में मौजूद बैल ने सींग से हमला कर दिया। इस कारण मालिक को गहरी चोटें आई।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
गंभीर हालत में शुक्रवार दोपहर दुगधी लाल को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।