हमीरपुर, 31 अगस्त : नादौन बस अड्डा से अस्पताल संपर्क मार्ग पर न्यायालय परिसर के निकट बाइक दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि पीछे बैठे युवक को भी चोटें आई हैं।

पता चला है कि अजय कुमार निवासी गांव कोहला अपनी बाइक (HP55B-2678) पर सवार होकर अपने साथी सहित अस्पताल की ओर से बस अड्डा की ओर जा रहा था कि कोर्ट परिसर के पास वह बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे लगे एक पोल से जा टकराया।
जोरदार टक्कर होते ही दोनों युवक सड़क पर गिर गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने नादौन अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अजय कुमार को गंभीर हालत में हमीरपुर रैफर कर दिया गया, जबकि सुनील कुमार को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।