शिमला, 30 अगस्त : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश से राहत मिली है, लेकिन अभी भी अलग-अलग क्षेत्र में भूस्खलन (landslide) और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला राजधानी शिमला के बेमलोई क्षेत्र का है। यहां पर देवदार का एक पेड़ सरकारी आवास पर जा गिरा, जिसमें आवास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण राजधानी शिमला में काफी संख्या में पेड़ गिर गए थे। कुछ स्थानों पर अभी भी पेड़ मकान के ऊपर लटके पड़े हैं, जिन्हें कटवाने के लिए लोगों ने आवेदन भी किए हैं। आज शिमला के बेमलोई में एक पेड़ गिरने की घटना सामने आई, जिसमें आवास को काफी क्षति हुई है। घटना के वक्त लोग आवास के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही की किसी भी व्यक्ति को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। शहर में अभी भी कई पेड़ लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं, जिन्हें तुरंत कटवाने की लोग मांग कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने के काम में जुट गई है। आवास को फिलहाल खाली करवा दिया गया है और भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।