सुंदरनगर, 30 अगस्त : मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों के स्वामित्व में 4.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धनोटू के दल ने सूचना के आधार पर एक मकान में छापेमारी कर वहां पर रविकांत पुत्र स्व. रमेश कुमार (31) और पवन कुमार (32) पुत्र नंद लाल निवासी धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर के स्वामित्व में 1.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
दूसरे मामले में पुलिस ने धनोटू में ही एक कार (CH01BG-9953) में सवार सुनील कुमार (28) पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव काटली डाकघर जुगाहन के पास से 2.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने दोनों मामलों में संलिप्त 3 युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई आरंभ कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने दो मामलों में चिट्टा के साथ 3 युवकों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।