मंडी, 30 अगस्त : मंडी जिला के उपमंडल बालीचौकी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भटवाड़ी का जलानाल गांव खतरे की जद में आ गया है। गांव के लगभग 60 परिवारों के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लग गए हैं। यहां चारों तरफ जमीन धंसने से खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण इसका कारण एनएचएआई (NHAI) द्वारा फोरलेन निर्माण के दौरान गलत तरीके से टनल निर्माण और कटिंग करना बता रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिस पहाड़ी पर यह गांव बसा है उस पूरी पहाड़ी पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। पंचायत समिति सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश मनरेगा निर्माण एवं सर्व कामगार संगठन के राज्य कोषाध्यक्ष शोभे राम भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण के लिए गलत तरीके से पहाड़ों की कटिंग और टनलों के निर्माण से जलानाल गांव में दरारें आने से जमीन धंसने लग गई है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इस मामले को लेकर कई बार एसडीएम (SDM)और तहसीलदार से भी एनएचएआई (NHAI) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। शोभे राम ने कहा कि इस समस्या को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह को भी उनके दौरे के दौरान हालातों से ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाया गया है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावितों के हुए नुकसान का निरीक्षण कर इसकी भरपाई एनएचएआई से करने की मांग की है।