क़ुल्लू,30 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद के बंजार उप मंडल में अवैध वन कटान के मामले में तीन लोगों को धर दबोचा गया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान 33 छोटे बड़े देवदार के स्लीपर बरामद किए हैं।
वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर शिकारी बीट के जंगल रघुनाल में ये कार्रवाई अमल में लाई है। टीम ने अवैध कटान मामले में तीन लोगों को मौके पर ही धर दबोचने में भी सफलता अर्जित की है, जो अवैध कटान करने के बाद स्लीपर की ढुलाई कर रहे थे।

हालांकि वन विभाग के कर्मियों को देखकर इन वन काटुओं ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग की टीम में शामिल वन रक्षक तीव्र प्रकाश, धनवंत, अशोक कुमार व चमन लाल शामिल थे।
वन विभाग की टीम ने इन्हें पकड़ा
इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने मौके पर पोखराज पुत्र चानन सिंह, पूर्ण चंद पुत्र लोत राम गांव गजेहड़ तथा लोत राम पुत्र हरि सिंह निवासी गांव शुरागी डाकघर चेथर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। विभाग की टीम ने मौके से 33 छोटे बड़े स्लीपर बरामद किए हैं, जिन्हें विभाग ने कब्जे में ले लिया है।
उधर, सिराज वन मंडल के डीएफओ मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को वन विभाग की टीम ने अवैध कटान करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। उधर, वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।