नाहन, 29 अगस्त : हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर सड़क हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गई है। भीषण हादसे के बाद कुपवी इलाके सहित समूची घाटी में शोक की लहर है। ताजा जानकारी के मुताबिक एक घायल महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

एक ही परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। तमाम सदस्य हरिपुरधार के समीपवर्ती कुपवी के पुजारली के रहने वाले थे। पुलिस ने तीन मृतकों का जरवा में ही पोस्टमार्टम करवा लिया था। इसके बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द करवा दिया गया।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
हादसा, जुनेली के नजदीक सुबह 11 बजे के आसपास हुआ था। मृतक महिला की पहचान विमला देवी के तौर पर की गई है। कार सवार पनोग के समीप कलोग गांव में अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय नरिया राम, उनकी पत्नी विमला देवी, दुरमा देवी व मनीषा पत्नी संतोष शर्मा के तौर पर की गई है।
अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ने वाली विमला देवी के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को राजगढ़ में किया जाएगा।