शिमला, 29 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के कल्पा की बारंग पंचायत में भालू ने 25 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। बारंग निवासी कमल कपूर ने डोगरी में 140 भेड-बकरियों को रखा हुआ था। भेड़शाला में भालू ने घुसकर 140 में से 25 भेड़ों को मार डाला। जैसे ही कमल कपूर को भेड़ों के चिल्लाने की आवाज आई, वो टॉर्च लेकर निकला।

मौके पर देखा कि भेड़ें सहमी हुई है। टॉर्च की रोशनी में देखने पर पाया कि भालू भेड़शाला से भाग रहा है। कपूर का कहना था कि उसके पास कोई भी हथियार नहीं था, इस कारण वो भालू का कुछ नहीं कर सका। अलबत्ता, कुछ भेड़ों को बचाने में सफल हो गया।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पशुपालन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहा है। कमल कपूर ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। साथ ही कहा कि संवेदनशील इलाकों में खूंखार जंगली जानवरों से बचाव के लिए पशुपालकों को हथियार दिए जाने चाहिए। लाइसेंस प्रणाली पेचीदा होने की वजह से वो हथियार नहीं रख पाते। जानवरों के साथ-साथ चोरों से भी हिफाजत हो सकती है।