हमीरपुर, 28 अगस्त : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) विषयों में खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करने का फैसला लिया है। स्पॉट काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही आयोजित की जाएगी, जिन शिक्षण संस्थानों में यूजी व पीजी विषयों में सीटें पूरी नहीं भरी हैं।
बीटेक (डायरेक्ट व लेटरल एंट्री) बी फार्मेसी (डायरेक्ट व लेटरल एंट्री), बी आर्क, एमबीए, एमसीए, एमबीए पर्यटन, एमटेक, एम फार्मेसी, बीएससी एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बीबीए, बीसीए में खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
वहीं, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और एमए/एमएससी योग में खाली सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग 6 सितंबर को तकनीकी विवि परिसर में होगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि उपरोक्त यूजी व पीजी विषयों में काउंसलिंग के बाद कई सीटें खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए अंतिम राउंड अर्थात स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। स्पॉट काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही उपरोक्त तिथि होगी।
स्पॉट काउंसलिंग भी न्यूनतम योग्यता की मेरिट के आधार पर होगी। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि पात्रता से संबंधित जानकारी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि जल्द ही खाली सीटों का ब्यौरा वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा।