संगड़ाह, 28 अगस्त : निजी वाहनों में यात्रियों को लाने ले जाने से खफा वेद कोच के मालिक वेद प्रकाश शर्मा शनिवार को अपनी बसों को लेकर रेणुका जी थाना पहुंचे। जहां उन्होंने कुछ निजी वाहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों द्वारा सवारियां ढोने से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है।

उनका आरोप है कि कुछ निजी वाहन चालक उनकी बसों के आगे अपने निजी वाहन लेकर चलते है जोकि सवारियां ढोने का कार्य कर रही है। जिस कारण मार्ग पर उन्हें सवारियां नहीं मिल पा रही है और उन्हें नुकसान हो रहा है। वेद प्रकाश ने बताया कि उनकी दो बसे हैं जो कोटी धीमान और छोऊबोगर मार्ग पर चलती है। पिछले काफी समय से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण उन्हें वैसे ही भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके बावजूद इन दोनों निजी वाहनों द्वारा सवारियों को लाने ले जाने का गैर कानूनी कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने मांग की है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि क्षेत्र भर के विभिन्न मार्गों पर इस तरह का गोरख धंधा लंबे समय से चलता आ रहा है, जिस कारण परिवहन निगम समेत निजी बस चालकों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
उधर, थाना प्रभारी रेणुका जी रणजीत राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें इस तरह की शिकायत मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है।