नाहन, 26 अगस्त : सतौन के समीप ‘अंबोण जांदनिया’ गांव करीब 55 साल से बारिश की मार झेल रहा है। इस बार बारिश ने गांव में खासी तबाही मचाई। हालांकि, ग्रामीणों की मांग ये है कि सरकार जमीन उपलब्ध करवाए, क्योंकि ये इलाका सुरक्षित नहीं रह गया है। लेकिन लोगों ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रवास के बाद तत्काल ही मुआवजा राशि जारी की जा रही है।

इसके लिए ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उपायुक्त, एसडीएम पांवटा, तहसीलदार-नायब तहसीलदार व पटवारी का आभार भी जताया है। उचित मुआवजा मिलने से ग्रामीणों ने संतुष्टि भी जाहिर की है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा माहौल को खराब करने के लिए राजनीतिक तूल दिया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने आपदा से निपटने की ठानी है।
गांव के मुखिया नंबरदार मदन पुंडीर, मोहन शर्मा, कमलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनिल, सुरेश कुमार व राकेश शर्मा इत्यादि ने उद्योग मंत्री का भी आभार जताया है।