कांगड़ा/आशीष शर्मा : हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला में देहरा की अदालत ने दंत चिकित्सक को पांच साल के कारवास के आदेश जारी किए हैं। मामला 2015 का है।

उप जिला न्यायवादी संदीप शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव की दो बहनें सरकारी अस्पताल में डेंटल चेकअप करवाने जाती थी। डयूटी पर तैनात दंत चिकित्सक ने बहनों के साथ अश्लील हरकतें की। इस मामले में डॉक्टर के विरुद्ध FIR दर्ज की गई।
8 वर्ष बाद देहरा की अदालत ने शनिवार को दोषी को पांच साल की कैद एवं 80 हजार रुपये जुर्माने अदा करने के आदेश जारी किए। दोषी को धर्मशाला जेल भेज दिया गया है।