नाहन, 26 अगस्त : लग्जरी कारों का इस्तेमाल अवैध शराब की तस्करी के लिए भी किया जा रहा है। पुलिस ने कफोटा में देसी शराब की अवैध तस्करी का पर्दाफाश किया है। कार से 90 पेटियां बरामद की गई हैं। शिलाई पुलिस को सूचना मिली थी कि XUV 500 (HR 03P-2207) में देसी शराब की सप्लाई कफोटा की तरफ लाई जा रही है। तलाशी पर भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने कफोटा बाजार से थोड़ा आगे नाका लगा दिया। सामने पुलिस को देखकर चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। गवाहों की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी पर 1080 बोतलें देसी शराब की बरामद की गई। ये शराब फॉर सेल इन यूटी चंडीगढ़ की थी। शिलाई पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने पुष्टि की है।

उधर, एक अन्य मामले में पुलिस ने कमरऊ में भी 477 बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने कार (HP17G-5020) को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक गाड़ी को भगाकर ले गया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को कुछ दूरी पर रुकवाया। चालक की पहचान भरोग बनेडी के रहने वाले नरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह के तौर पर की गई है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
आरोपी नरेंद्र सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट (Excise Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजबन पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।