शिमला, 26 अगस्त : हिमाचल के कांगड़ा की बेटी शर्मा ने रूस की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (5 हजार 642 मीटर) (mount elbrus) को फतह किया है। अंजलि इससे पहले अफ्रीका के तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) को भी फतह कर चुकी है। धर्मशाला के गमरु की रहने वाली अंजलि ने भारतीय तिरंगे वाली साड़ी पहनकर यह चढ़ाई चढ़ी है।

इस दौरान चोटी पर पहुंचकर अंजलि ने अपनी इस कामयाबी को गद्दी जाति की महिलाओं को ट्रिब्यूट किया है। उन्होंने अपनी पारंपरिक वेशभूषा लुआंचड़ी को पहनकर तिरंगा लहराया। अब अंजलि का अगला लक्ष्य माउन्ट एवरेस्ट (mount everest) पर चढ़ने का है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
कौन है अंजलि शर्मा… अंजलि ने गर्ल्स स्कूल धर्मशाला से पढ़ाई की है। इसके बाद इग्नू से स्नातक और पीजी की पढ़ाई भी की है। अंजलि ने अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से वर्ष 2010-11 में बेसिक और एडवांस कोर्स किया था। इसके बाद सरकारी संस्थानों में छात्रों को गाइड कोर्स करने में प्रशिक्षण भी दिया।
अंजलि ने वर्ष 2017 में धौलाधार की सबसे ऊंची चोटी हनुमान टिब्बा पर भी चढ़ाई चढ़ी। 2018 में बतौर लीडर पीरपंजाल की ऊंची चोटी फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई की। इसे लगातार वह पांच बार फतह कर चुकी हैं।