सुंदरनगर, 24 अगस्त : हाइडल चैनल सुंदरनगर का सर्विस रोड़ भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।

उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया है कि 12 से 14 अगस्त के मध्य हुई भारी बारिश के कारण सुंदरनगर हाइडल चैनल की बाहरी तटबंध ढलान को गंभीर क्षति पहुंची है। इस प्रकार की परिस्थितियों में हाइडल चैनल की सुरक्षा के लिए सावधानी पूर्ण उपायों की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखते हुए हाइडल चैनल के सर्विस रोड़ के दोनों ओर मरम्मत और पुनर्स्थापना काम पूरा होने तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
इस दौरान भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग धनोटू-डडोर-बग्गी सड़क होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग सावधानी बरते और पहाड़ी क्षेत्रों में सफर न करें। इसके साथ ही नदी नालों के समीप न जाएं। आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।