क़ुल्लू, 24 अगस्त : उपमंडल मुख्यालय आनी में आठ मकान जमींदोज होने के बाद यहां आस-पास लगते 23 मकानों को खतरा पैदा हो गया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

इस दौरान प्रशासन ने आसपास भूस्खलन (Landslide) से पैदा हुए खतरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि साथ लगते 23 मकान कभी भी जमींदोज हो सकते हैं, जिसके चलते प्रशासन ने इन मकानों को भी खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी मकान मालिकों को प्रशासन ने नोटिस जारी कर तुरंत खाली करने को कह दिया है। ऐसे में मकान मालिकों और उन मकानों में रह रहे किराएदारों ने भी हादसे के बाद मकान खाली करना शुरू कर दिए हैं।

उधर, प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए ब्वॉयज स्कूल आनी में रिलीफ कैंप (Relief Camp) स्थापित कर दिया है। यहां पर प्रभावित परिवारों के लिए खाना और रहने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
भवनों को बचाने और मलबा हटाने को लेकर बनेगी कमेटी
डीसी क़ुल्लू आशुतोष के कहा कि आनी में हादसा स्थल से मलबे को नियंत्रित तरीके से उठाने और अस्थिर भवनों को स्थिर करने के लिए एक विशेषज्ञों की कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी की सिफारिश पर आगामी कदम उठाया जाएगा। यह कमेटी एसडीएम (SDM) की निगरानी में काम करेगी।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रभावित परिवारों को 20-20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है, जबकि इसके अलावा मुआवजा प्रदान करने के लिए राहत मेन्यू के हिसाब से प्रक्रिया अपनाई जाएगी।