नाहन, 23 अगस्त : आखिरकार, विकास खंड के देवनी के ग्रामीणों की कोशिश रंग लाती नजर आ रही है। खाद्य व आपूर्ति निगम (Food and Supplies Corporation) ने स्वीकार किया है कि 24 में से 23 सिलेंडरों में 30 किलो 800 ग्राम गैस कम थी। केवल एक ही सिलेंडर में वजन पूरा पाया गया।

मंगलवार रात 12 बजे तक निगम की टीम मौके पर ही ग्रामीणों को सप्लाई किए जा रहे सिलेंडरों (LPG Gas Cylinder) का वजन तोलने में लगी रही। इस दौरान खुलासा हुआ कि सिलेंडरो में 500 ग्राम से अढ़ाई किलो तक गैस कम है। कुल 30 किलो 800 ग्राम गैस कम पाई गई। चूंकि ये सिलेंडर उपभोक्ताओं को नहीं दिए जा सकते, लिहाजा इसकी भरपाई भी ठेकेदार से ही करने की तैयारी भी हो चुकी है।
http://Watch video : https://fb.watch/mBRN9GRYpD/
आपको बता दें कि मंगलवार शाम उस समय हंगामा हो गया, जब ग्रामीणों ने मौके पर ही नाहन की ग्रामीण गैस एजेंसी से भेजे गए ट्रक को रोक लिया। इसमें 24 सिलेंडर लदे हुए थे। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि सिलेंडरों में कैसे और कहां गैस को निकाला जाता था।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उधर, मामले को शांत करवाने के लिए कालाअंब पुलिस के थाना प्रभारी को भी मौके पर पहुंचना पड़ा। खाद्य व आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अलबत्ता, ये तय है कि गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने वाले ठेकेदार का लाइसेंस रद्द हो सकता है, साथ ही अनुबंध भी रद्द किया जा सकता है।
http://Nahan : देवनी में घरेलू गैस सिलेंडरों में गैस चोरी पर हंगामा, ग्रामीणों ने रोका ट्रक https://shorturl.at/gyCG7
उधर, एमबीएम न्यूज से बातचीत में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हुस्न सिंह कश्यप ने कहा कि हरेक सिलेंडर का वजन किया गया, 23 सिलेंडरों में कुल 30 किलो 800 ग्राम गैस की मात्रा कम पाई गई। उन्होंने कहा कि वीरवार को विस्तारपूर्वक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।