हमीरपुर, 22 अगस्त : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत अमलेहड़ गांव में एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र तिलक राज निवासी गांव डूंगरी हमीरपुर के तौर पर हुई है। संदीप कुमार अपनी माता शकुंतला देवी के साथ गांव में ही किराए के घर में रहता था। जबकि उसकी मां अमलेहड़ स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को 5 बजे के करीब जब शकुंतला देवी स्कूल से घर आई तो उसने देखा कि सामने वाला दरवाजा अंदर से बंद था जिसके चलते वह जब घर की पिछली ओर गई तो वहां दरवाजा खुला था। उसने अंदर जाकर देखा तो संदीप कुमार फंदे से लटका हुआ था। मां की चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पंचायत प्रधान सोनिया ठाकुर को इस बारे सूचना दी।
सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक संदीप कुमार हमीरपुर में एक निजी कंपनी में कार्य करता था और विवाहित था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।