संगड़ाह, 22 अगस्त : सिरमौर जिला के उपमंडल में विकास खंड अधिकारी(BDO) का कार्यभार HAS अधिकारी चिराग शर्मा ने संभाल लिया है। लंबे समय से खाली चल रहे पद से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को अपने विभाग कर्मचारियों अथवा स्टाफ के साथ पहली बैठक में उन्होंने क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों व बाढ़ अथवा भारी बारिश से हुए नुकसान जैसे विषयों पर चर्चा की।

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अधिकारी चिराग शर्मा ने कहा कि दूरदराज के गांव से आने वाले लोगों के काम अविलंब निपटाना, सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जल्द लाभार्थियों तक पहुंचाना व लंबित कार्य तय अवधि में पूरे करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मंडी के जोगिंद्रनगर नगर के चिराग शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। इससे पहले वह 3 साल आबकारी निरीक्षक भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह जिला सिरमौर के ददाहू में सेवाएं दे चुके हैं।