शिमला, 22 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर बदस्तूर जारी है। हमीरपुर व मंडी की सीमा पर अवाहदेवी क्षेत्र में स्थापित दूरदर्शन के 30 मीटर ऊंचे टावर को स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर असुरक्षित घोषित किया गया है। दूरदर्शन व आकाशवाणी शिमला के कलस्टर हैड, उप महानिदेशक गुरविंद्र सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन व भूमि कटाव की वजह से टावर को असुरक्षित घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही टावर को गिरा दिया जाएगा।

उधर, सोलन जनपद के नालागढ़ के नाल गांव में जमीन धंसनी शुरू हुई है। 21 परिवारों के करीब 100 सदस्यों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की बारिश से गांव की जमीन धंसी है। इससे 21 घरों को खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय प्रशासन मौके पर आगामी कार्रवाई को अमल में ला रहा है। मंगलवार शाम तक सोलन के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी था। प्रशासन ने अलर्ट रहने का आग्रह भी किया है।
उधर, कसौली के एसडीएम गौरव महाजन ने राजकीय उच्च विद्यालय ग्यान व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पराठा में 23 व 24 अगस्त को छुट्टी घोषित की है। ये स्कूल भी खतरे की जद में है। उधर, अर्की के एसडीएम यदवेंद्र पाल ने उपमंडल की तमाम प्राथमिक पाठशालाओं में 23 व 24 को छुट्टी घोषित की है।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने सूबे के तमाम उपमंडल दंडाधिकारियों को 16 अगस्त के पत्र में अपने विवेक के मुताबिक शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के लिए अधिकृत किया था।