बद्दी, 22 अगस्त : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी स्थित एमवीएम इंडस्ट्री (MVM Industry) ने हिमाचल में आई त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उद्योग ने 10 लाख रुपये का चैक एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में भेजा।

एमवीएम इंडस्ट्री के फाइनांस हैड राकेश शर्मा ने एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल को 10 लाख रुपये का चैक भेंट किया। एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने सरकार की तरफ से उद्योग का आभार जताया और कहा कि आपदा की इस घड़ी में अन्य उद्योगों को भी मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए।
एमवीएम इंडस्ट्री की सीईओ नंदा वेंकटा रॉ ने कहा कि देवभूमि में हुई त्रासदी ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया है। हजारों लोग बेघर हो गए और सैंकड़ो लोगों को जान गंवानी पड़ी। प्रदेश व सरकार को इस आपदा से करोड़ों का नुकसान हुआ जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। ऐसे में एमवीएम इंडस्ट्री सरकार और प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी हर संभव सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने बीबीएन के अन्य उद्योगों से भी आहवान किया के त्रासदी की इस घड़ी में लोगों की मदद को हाथ बढ़ाएं। उन्होंने कहा के इस त्रासदी के जख्म तो भरे नहीं जा सकते लेकिन उन पर मरहम लगाने के सामूहिक प्रयास किया जाना जरूरी है।