मंडी, 23 अगस्त : सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में “विधायक साहब” सिर पर टीन की चादर (Tin Sheets) को उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

भाजपा के समर्थक वीडियो को जमकर शेयर करते हुए विधायक को जमीन से जुड़ा हुआ नेता बता रहे हैं। वीडियो की पड़ताल की गई तो यही सही पाया गया। हमने इस बारे में खुद सरकाघाट से भाजपा (BJP) के विधायक दलीप ठाकुर (MLA Daleep Thakur) से बात की।
दलीप ठाकुर ने बताया कि मामला सोमवार का है। भद्रवाड़ पंचायत के कालर गांव में प्रभावित शेर सिंह के घर हाल जानने जा रहे थे। शेर सिंह का घर सड़क से दूर है। सड़क पर पहुंचे तो शेर सिंह वहीं पर मिल गए। घर टूटने के बाद खुद के लिए अस्थायी शैड (temporary shed) बनाने के लिए टीन की चादरें (Tin Sheets) लेकर आए हुए थे। अकेले ही चादरें ढो रहे थे तो हमने मदद करने की सोची और कार्यकर्ताओं को ऐसा करने को कहा। खुद भी एक चादर उठाई और उनके घर पर जाकर छोड़ी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए घरेलू कार्य है, इसमें कोई नई बात नहीं। बचपन से इस तरह के काम करते आए हैं। जब भी गांव (Village) में किसी के यहां काम होता है तो वहां सभी जाकर आपसी सहभागिता(Participation) से काम करते हैं वैसा ही हमने भी किया। विपदा (calamity) की इस घड़ी में हम ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।