ऊना, 21 अगस्त : स्वां नदी संतोषगढ़ किनारे 47 वर्षीय पंजाब के व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र कमल देव निवासी जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को संतोषगढ़ का एक व्यक्ति स्वां नदी के किनारे घास काटने पहुंचा, जहां पर एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस को मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके चलते व्यक्ति की पहचान हो पाई।
वहीं, परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक विजय कुमार संतोषगढ़ स्वां नदी किनारे कैसे पहुंचा, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।