संगड़ाह, 21 अगस्त : उपमंडल के जगन्नाथ मंदिर लानाचेता में 9 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सोमवार को शुरू हो गई। इस धार्मिक अनुष्ठान में करीब तीन-चार पंचायतों के भक्तों ने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ व कलश यात्रा निकाली। बता दें कि आज से नौ दिनों तक यहां पर भक्ति की बयार बहेगी। पहले दिन इस भव्य मंदिर में वैदिक मंत्र के उच्चारण और हवन सामग्रियों की आहुति देने से वातावरण भक्तिमय बन गया है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां आकर श्रद्धा भक्ति के साथ जगन्नाथ मंदिर लानाचेता में नतमस्तक कर आशीर्वाद लिया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवता की छड़ी के साथ महिलाएं, बड़े-बुजुर्ग, बच्चे भक्ति गाने पर झूमते नजर आए। इस धार्मिक कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएं हजारों की संख्या में शामिल हुए। शांति व्यवस्था कायम करने में स्थानीय लोगों की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था।

बता दें कि दिन-रात कथा वाचक आचार्य रजत भारद्वाज व यज्ञ कर्ता शशि दत्त शर्मा अपनी मधुर वाणी से सभी भक्तों को उपदेश देंगे व भजन कीर्तन चलता रहेगा, साथ में हर रोज भंडारे का भी आयोजन होगा।