शिमला, 21 अगस्त : आईजीएमसी (IGMC) चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5,11,111 रुपए का अंशदान किया है। बता दे कि प्रदेश में इस समय आपदा की स्थिति बनी हुई है। आपदा की वजह से प्रदेश में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में आपदा से प्रभावित हुए लोगों के लिए अनुदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में आईजीएमसी चिकित्सा अधीक्षक ने भी अनुदान किया है। इस अनुदान पर मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी चिकित्सा अधीक्षक का धन्यावाद किया है।