हमीरपुर, 20 अगस्त : उप मण्डल भोरंज के तहत उप्पर बिण्डला, धिरड़, नगरोटा, खड्ड बाजार इत्यादि के ग्रामीणों चैंथ खड्ड का पानी उनके घरों की तरफ करने पर एसडीएम भोरंज को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों में अमी चन्द, प्रकाश चन्द, सुंदर राम, नेक राम, प्रीतम चन्द व अप्पर बिण्डला, धिरड व नगरोटा वासी लोगों ने एसडीएम से निवेदन किया।

उन्होंने कहा कि खड्ड में पानी का बहाव बधानी के एक व्यक्ति ने जेबीसी लगाकर पानी के बहाव को उपरोक्त गांव के मकानों व जमीन की तरफ मोड़ दिया है। इससे मकानों को खतरा बन गया तथा पानी बहाब को मोडने से अप्पर बिण्डला व धिरड़ व नगरोटा के कई मकानों को भारी खतरा हो गया है।
पानी का बहाव मोड़ने से सिविल सप्लाई स्टोर धीरड़, पंचायत घर धिरड़, आईपीएच पंप हाउस धिरड़, सोसायटी नगरोटा, खड्ड बाजार, नगरोटा स्कूल आदि को भारी खतरा पैदा हो गया है। यदि भारी बरसात होती है तो ये सब खड्ड में बह जाएंगे।
एसडीएम भोरंज से ग्रामीणों ने मौके पर निरीक्षण कर जेबीसी लगाकर पानी के बहाव को दूसरी तरफ करने की मांग की है। पानी के बहाव को दूसरी तरफ मोड़ने से किसी को भी कोई नुकसान नही होगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्यवाही नहीं होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।