ऊना, 20 अगस्त : उपमंडल अम्ब के भैरा में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है। मृतक की पहचान बंटी पुत्र सुखदेव निवासी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल अंब में लाया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को माता चिंतपूर्णी में आयोजित सावन नवरात्र मेले में हिस्सा लेने के बाद पंजाब के फिरोजपुर से आए श्रद्धालु पीरनिगाह माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान भैरा के समीप एक कार को ओवरटेक करते हुए इनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े, जिसमें 25 वर्षीय बंटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवा पुत्र राजू उम्र 18 साल घायल हो गया।
वही, स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा है, जबकि घायल युवक शिवा को सिविल अस्पताल अम्ब में भर्ती करवाया है।
डीएसपी वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में पंजाब के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।