संगड़ाह,20 अगस्त : क्षेत्र में तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ हरिपुरधार में रविवार को महिलाओं ने मोर्चा खोला। महिलाओं ने बाजार में रैली निकाल नशा कारोबारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही 14 अगस्त को 58 वर्षीय राजेंद्र उर्फ पप्पू की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी उठाई।

महिलाओं ने कहा कि राजेंद्र हत्या केस में 3 आरोपियों को ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है,जबकि आपराधिक वारदात में कुछ अन्य लोगों के तार भी जुड़े हो सकते है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि हत्या के आपराधिक मामले से चिट्टा गैंग के 5 से 6 लोग लिप्त है। महिलाओं ने मांग की कि चिट्टा माफिया पर कड़ा शिकंजा कसा जाए। महिलाओं ने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े कुछ लोग अब भी खुलेआम घूम रहे है, जिससे हरिपुरधार घाटी में भय का माहौल बना हुआ है। घाटी पर्यटन की दृष्टि से काफी विकसित है,लेकिन यहां पर कुछ नशे के कारोबारी युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में लगे है।
आरोप ये भी है कि कालेज व स्कूल के बच्चों को टारगेट किया जा रहा है, इस वजह बच्चों का भविष्य खतरे के जद में आ गया है। महिलाओं ने कहा कि हमें बच्चो की काफी चिंता सता रही है। महिलाओ ने मांग की कि नशे के सौदागरो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
महिलाओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि हरिपुरधार में जिस तरह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, इसके मद्देनजर यहां तुरंत पुलिस थाना खोला जाए। भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो हरिपुरधार ऐसी जगह पर स्थित है, जहां से 10 किलोमीटर की दूरी पर शिमला जिला है व 30 किलोमीटर की दूरी पर उत्तराखंड राज्य की सीमा है। इस वजह से चिट्टा कारोबारी आसानी से धंधा करते है तथा आरोपी भी पुलिस की आँखों में धूल झोंक भागने में कामयाब हो जाते है।
बता दे कि हिमाचल कांग्रेस के पूर्व सचिव बृज ठाकुर के बड़े भाई की 14 अगस्त की शाम हत्या कर दी गई थी, महिलाओं के प्रदर्शन से ये भी जाहिर हो रहा है कि क्या वारदात को चिट्टा कारोबरियों ने अंजाम दिया।