शिमला, 20 अगस्त : लद्दाख में हुए सड़क हादसे के शहीद नौजवानों में से एक जवान हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण उपमंडल के गांव नेहरा का रहने वाला है। सैनिक विजय कुमार हवलदार के पद पर तैनात था। जिनका एक बेटा डेढ़ साल व दूसरा बेटा 6 साल का है। बता दें कि लेह हादसे में सबसे अधिक हरियाणा (Haryana) के चार जवान शहीद हुए है। पंजाब, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और पंजाब के 1-1 जवान शहीद हुए है। हरियाणा के 23 साल के जवान अनिल कुमार घायल हुए है।

शनिवार शाम लद्दाख (Ladakh) के कियारी के समीप सड़क हादसे में 9 जवानों की मौत हुई व एक घायल हुआ। सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास केरी की तरफ बढ़ रहे थे इस दौरान ये हादसा पेश आया। दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई है। हादसे के तुरंत बाद जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
वहीं, हिमाचल (Himachal) के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को लद्दाख के कियारी के पास हुई एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में शहीद हुए शिमला ग्रामीण उपमंडल के गांव नेहरा के सैनिक विजय कुमार (Sanik Vijay Kumar) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भारतीय सेना के आठ अन्य जवानों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया है।
सीएम ने कहा कि दुःखद घटना में 9 जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान (Sacrifice of lives) दिया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।