बिलासपुर, 20 अगस्त : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगवाई और शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।

शनिवार से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और रविवार के दिन भीड़ यथावत बरकरार है। जहां पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेय गोकुल ने भी रात के समय मंदिर क्षेत्र में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मेला अधिकारी शिव चौधरी व डीएसपी विक्रांत भी मौजूद थे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने मंदिर के मुख्य द्वार व निकासी द्वार का निरीक्षण किया और श्रावण अष्टमी के पावन नवरात्रों के दौरान मां के दर्शन किए। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर न्यास के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की व्यवस्था को जांचा।
उन्होंने कहा कि माता के दरबार में श्रावण मेला सुख शांति से चल रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है और मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। आने वाले नवरात्रों में और भी ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु तत्पर रहने के भी निर्देश दिए।