नाहन, 19 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बृजराज ठाकुर के 58 वर्षीय बड़े भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया हैै। खाकी की हत्याकांड (Murder) में ये तीसरी गिरफ्तारी है। आरोपी की पहचान समीपवर्ती शिमला जिला के कुपवी के लोहाणधार के 22 वर्षीय नरेश के तौर पर की गई है।

बारीकी से तफ्तीश के दौरान ही पुलिस को नरेश की संलिप्तता का पता चल गया था। वहीँ, वारदात के दिन मृतक की एक चप्पल को घटनास्थल पर बरामद किया गया था, जबकि दूसरी चप्पल पुलिस को उस जगह पर मिली थी, जहां आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल कार की वॉशिंग करवाई थी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पहले से गिरफ्तार (arrest) दो आरोपियों की निशानदेही पर पंजाब से नरेश की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि, पुलिस अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर ये माना जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को लेकर युवकों ने अपनी उम्र से करीब तीन गुणा व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि हरिपुरधार के समीप नौहराधार मार्ग पर 58 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डढवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि वारदात की गहनता से जांच की जा रही है।