शिमला, 19 अगस्त : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से हुए नुक्सान और खराब सडक़ें तथा खराब मौसम को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतिस्पर्धी (प्रारंभिक) परीक्षा में बदलाव किया है।
लोक सेवा आयोग की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं। एचएएस (HAS) की 27 अगस्त को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा अब 01 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार लोक सेवा आयोग के टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते है।