नाहन, 19 अगस्त : कैरियर एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों का शपथ समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन चुने गए। इसमें अक्षत को हैड ब्वाॅय और रूचिका को हैड गर्ल चुना गया।

पैसिफिक हाउस से कैप्टन निखिल आजाद तो वाइस कैप्टन शिवांगी को चुना गया। इंडियन हाउस में शुभाग्य को कैप्टन और वंशिका अत्री को वाइसकैप्टन चुना गया। वहीं अटलांटिक हाउस में सिद्धार्थ को कैप्टन और आदित्य भारद्वाज को वाइस कैप्टन चुना गया।
आर्कटिक हाउस में सार्थक कैप्टन तो श्रेया शर्मा को वाइस कैप्टन चुना गया। स्पोर्ट्स कैप्टन आयुश समता व वाइस कैप्टन भाविका राठी बने। डिसिप्लिन कैप्टन यशिका पुंडीर व अपूर्वा को चुना गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी व उप प्रधानाचार्या रोज़ डिसूजा़ ने चुने गए छात्र-छात्राओं को सैशेज पहना व बैजिस लगाकर शुभकामनाएं दी। स्कूल के निदेशक मनोज राठी जी नेछात्र -छात्राओं को अपने उत्तरदायित्व को सही प्रकार से निभाने के लिए प्रेरित किया।