शिमला,19 अगस्त : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष के लिए प्रदान की है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद प्रदान करने में यह सहायता कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में दस हजार करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है। राज्य सरकार युद्ध स्तर (War Footing) पर राहत एवं पुनर्वास कार्य चला रही है।
उन्होंने प्रदेश की खुले मन से मदद करने वाले सभी अंशदाताओं का भी आभार व्यक्त किया। इसी बीच भाजपा नेता गणेश दत्त ने छत्तीसगढ़ अमीर प्रदेश है, अमीर प्रदेश द्वारा केवल 11 करोड़ की सहायता राशि राज्य के स्टेट्स से के बहुत कम है। हिमाचल प्रदेश को बहुत से औद्योगिक घराने 5 करोड़ की राशि दे रहे हैं।