राजगढ़, 19 अगस्त : एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने गुरूवार देर सांय राजगढ़ बाज़ार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाज़ार में कुड़ा-कर्कट व सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत राजगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय खुले होने चाहिए और उनमें साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने नेहरू मैदान राजगढ़ और उसके साथ बने पार्क का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नेहरू मैदान में लगी लाइटें न जलने पर नाराज़गी जताते हुए नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र अति शीघ्र इन लाईटों को ठीक किया जाए और ग्राऊंड में जमा हुए बारीश के पानी की उचित निकासी के लिए नालियां बनाई जाए ताकि खिलाड़ियों को खेलते समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने पार्क में भी साफ-सफाई कर उसे दुरूस्त करने को कहा।
एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर शहर के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि कूडे़ को इधर-उधर न फेंके और कूडे़ को कूड़ा एकत्रित करने वाले सफाई कर्मचारी को ही दें। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की गाड़ी प्रतिदिन सुबह घर/बाज़ार से निकलती है तो कूड़ा कचरा उसी गाड़ी में डालें ताकि शहर को साफ-सूथरा रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि कूड़ा इधर-उधर फेंकने से शहर में गंदगी तो फैलती ही है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का डर भी रहता है। इस दौरान पार्षद नगर पंचायत ज्योती साहनी, कनिष्ठ अभियन्ता मोहन लाल व सफाई पर्यवेक्षक रामेश्वर सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।