सोलन, 18 अगस्त : वीरवार शाम नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर हुए गोलीकांड में तीन आरोपी काबू कर लिए गए हैं। वारदात का पीड़ित युवक नंदलाल मौजूदा में पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। हादसे के समय पीड़ित नंदलाल बाइक पर महिला के साथ जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही एक कार से फायरिंग शुरू हो गई।

शुरूआती जांच में ये आया था कि तीन फायर किए गए। एक नंद लाल की बाजू में लगा था, जबकि दूसरा पेट को छूता हुआ निकल गया। एक गोली पांव में लगी थी। बाइक पर बैठी महिला के शोर मचाने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए। शुक्रवार शाम पुलिस ने आईपीसी की धारा-307 व 34 आईपीसी के अलावा आर्म्ज एक्ट के तहत तीन युवकों शम्मी, विक्रम व दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही युवक नालागढ़ के ही रहने वाले हैं।
डीएसी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था। उल्लेखनीय है कि सूचना मिलने के बाद बीती शाम पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने भी घटनास्थल का जायजा लिया था। आपको बता दें कि वारदात में पीड़ित युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई थी।