मंडी, 17 अगस्त : सीएम सुक्खू ने ऐलान किया है कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा से जिन लोगों के आशियाने टूट गए हैं। उन्हें फिर से बनाने में सरकार पूरी मदद करेगी। इसे उन्होंने अपनी सरकार की वचनबद्धता बताया है। यह बात उन्होंने वीरवार को मंडी जिला के सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।

सीएम सुक्खू ने सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ-साथ प्रभावितों के साथ मुलाकात भी की। सुक्खू ने कहा कि इस बारिश के कारण बहुत से लोगों के घर टूट गए हैं और लोग घर से बेघर हो गए हैं। ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से फिर से अपने घर बनाने में पूरी मदद की जाएगी। सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं फिर भी सरकार अपने स्तर पर हरसंभव मदद प्रदान करेगी।
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण करीब 10 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान है, और प्रदेश एक बड़े संकट के दौर में गुजर रहा है। प्रभावितों को फौरी तौर पर जो राहत दी गई है उसमें भी बढ़ोतरी की जाएगी। सरकार ने कल्पना नहीं की थी इस बरसात के कारण प्रदेश को इतना अधिक नुकसान होगा। प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी हुई है।
इस मौके पर उनके साथ सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर, धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन के अलावा अन्य अधिकारी और कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।