नाहन, 17 अगस्त : कहते हैं नियत साफ होनी चाहिए, ऐसे में आपकी कोशिश में कायनात भी साथ देती है। “सिरमौर प्रेस क्लब द्वारा” आयोजित रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में भी ऐसा ही हुआ। प्रेस क्लब (Sirmour Press Club) परिसर से चंद मीटर के फासले पर प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान उपायुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री के 18 अगस्त सिरमौर प्रवास की चर्चा व रूपरेखा तैयार करने के लिए पहुंचे थे। उन्हें जैसे ही पता चला कि उपायुक्त सुमित खिमटा को ब्लड डोनेशन कैंप में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचना है तो वो तुरंत ही स्वयं भी रक्तदान के लिए तैयार हो गए।

उपायुक्त सुमित खिमटा व पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, विधायक अजय सोलंकी व राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल के साथ शिविर में पहुंच गए। आते ही उद्योग मंत्री ने कहा कि वह ब्लड डोनेट करना चाहते हैं। मंत्री के मिलनसार स्वभाव से कलम के सिपाही वाकिफ हैं। हर कोई उस समय ज्यादा चौंक गया, जब प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि वह स्टूडेंट लाइफ से ही ब्लड डोनेट करते आ रहे हैं। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि वह करीब 36 मर्तबा रक्तदान कर चुके हैं।

खास बात यह है कि उद्योग मंत्री ने रक्त दाताओं की भी जमकर हौसला अफजाई की। हरेक रक्तदाता को स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र दिया। करीब एक घंटे तक उद्योग मंत्री ने रक्तदाताओं से बात की। पहली बार ब्लड डोनेट करने के बाद प्रदेश के उद्योग मंत्री के चेहरे पर काफी सुकून भी नजर आ रहा था। उनका कहना था कि आपदा के समय में हरेक वर्ग को मिलकर कार्य करना चाहिए। सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा के बेटे ने भी शिविर में रक्तदान किया।
क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा ने उद्योग मंत्री व स्थानीय विधायक के अलावा पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त का प्रेस क्लब में पहुंचकर रक्तदान करने पर आभार प्रकट किया। साथ ही विशेष मेहमानों का स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि “सिरमौर प्रेस क्लब” के इतिहास में यह यादगार पल है। जब उद्योग मंत्री, विधायक व पुलिस अधीक्षक ने एक ही मंच पर एक साथ रक्तदान किया है।
उधर, क्लब के महासचिव सतीश शर्मा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा इस मौके पर उद्योग मंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शिविर में 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। एकमात्र महिला वरिष्ठ पत्रकार रेणु कश्यप ने भी रक्तदान कर पुण्य कमाया। रेणु कश्यप ने कहा कि वह ब्लड डोनेट कर हर्षित महसूस कर रही हैं।
इस मौके पर शिविर के सूत्रधार प्रताप सिंह व ड्रॉप्स ऑफ़ हॉप के संस्थापक ईशान राव को भी सम्मानित किया गया। शिविर में डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. निशा जसवाल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. रचना ठाकुर, चीफ लैब टेक्नीशियन राजेश शर्मा और लैब टेक्नीशियन कनु शर्मा ने रक्तदान शिविर में सहयोग दिया।

इन्होंने कमाया पुण्य… शिविर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक अजय सोलंकी, पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल, सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा, पत्रकार अरुण साथी, महिला पत्रकार रेणु कश्यप, पत्रकार जितेंद्र सिंह ठाकुर, राजन पुंडीर, हितेश शर्मा व प्रताप सिंह के अलावा प्रत्यक्ष रमौल, रमन शर्मा, शमीन खिमटा, अनीश सैमुअल, कमल नयन शर्मा, गोविंद शर्मा, हेमंत कंवर, धर्म सिंह तोमर, रजनीश सैनी ने भी रक्तदान दिया।
4 धर्मो के 4 युवक सम्मानित…. आपातकाल स्थिति व आपदा जात-पात नहीं देखती। शिविर में सिख समुदाय से जितेंद्र पाल सिंह राहुल, हिंदू समुदाय से नवीन ठाकुर, मुस्लिम समुदाय से वारिस अंसारी तथा क्रिश्चियन समुदाय से अनीश सैमुअल को सम्मानित किया गया। ये रक्दाता दर्जनों मर्तबा रक्तदान कर चुके है।