शिमला, 17 अगस्त : देवभूमि हिमाचल में आसमान से बरसी आफत के बाद चारों तरफ हाहाकार मचा है। मानो ईश्वर देव भूमि हिमाचल के लोगों से रुष्ट हो गए हों। प्रदेश के लोगों को इस आपदा से बचाने के लिए हिंदू जागरण मंच और श्यामला संस्था के द्वारा शिमला के राधा कृष्ण मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। भगवान ने इस आपदा से देवभूमि के लोगों को बचाने के लिए प्रार्थना की।

राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी उमेश नौटियाल ने बताया कि हिमाचल में चारों तरफ त्रासदी का माहौल है। ऐसी आपदाएं पहले दूसरे राज्यों में देखने को मिलती थी लेकिन इस बार हिमाचल के लोग इससे प्रभावित हुए हैं। संकट की घड़ी में लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हवन कर ईश्वर से प्रार्थना की गई की भगवान संकट की घड़ी में हम सब की रक्षा करें।
वहीं श्यामला संस्था की ओर से हवन की आयोजक हिमांशी ने बताया कि देव भूमि में आई आपदा से ऐसा लगता है जैसे लोगों से कोई भूल हो गई हो। ईश्वर की नाराजगी को दूर करने के लिए सभी हिमाचलवासियो की तरफ से हवन करवाया गया है, ताकि ईश्वर हमारी भूल चूक को माफ कर आपदा की स्थिति में सबकी रक्षा करें।