शिमला, 17 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून ने उग्र रूप दिखाया व लगातार हुई भारी बरसात ने चारों ओर तबाही मचा दी है। शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में लगातार 48 घंटे तक बारिश होती रही जिसके बाद प्रदेश में तबाही का ऐसा मंज़र देखने को मिला कि लोग घरों में भी खौफ के साए में रह रहे हैं।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
वहीं मौसम विभाग की माने तो अब मौसम प्रदेश में कुछ राहत बक्श सकता है। अगले कुछ दिनों तक कम बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसके बाद प्रदेश में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जारी मानसूनी बरसात में गिरावट देखने को मिली है। आगामी 21 तारीख तक जारी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में बरसात का दौर बढ़ सकता है और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। सुरेंद्र पॉल ने बताया कि ऐसे में प्रदेश के कुछ इलाकों में अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।
सुरेंद्र पाल ने बताया कि बात अगर पूरे अगस्त महीने की करे तो महीने के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर मानसून में तेजी देखने को मिल सकती है। खैर लगातार बारिशें रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बड़ी अड़चन बनी हुई है। ऐसे में बरसातों से अगर राहत मिलती है तो प्रदेश में जारी राहत और बचाव के काम को तेजी मिल सकती है।