नाहन, 16 अगस्त : सिरमौर प्रेस क्लब (Sirmour Press Club) द्वारा वीरवार को रक्तदान शिविर (Blood Doation Camp) का आयोजन किया जा रहा है। क्लब परिसर में सुबह 11 बजे से पुण्य कमाने का मौका मिलना शुरू हो जाएगा, यानी रक्तदान शिविर की शुरुआत होगी। उपायुक्त सुमित खिमटा इस दौरान साक्षी बनकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करेंगे।

ब्लड बैंक (Blood Bank) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि आपातकाल के समय में जात-पात मायने नहीं रखती। इसी के मद्देनजर चार धर्मों से ताल्लुक रखने वाले नियमित तौर पर रक्तदान करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शिविर के आयोजन में ड्रॉप ऑफ होप (Drops of Hope) ब्लड डोनर्स का समूह भी सक्रिय तौर पर भागीदारी कर रहा है। क्लब के सक्रिय सदस्य प्रताप सिंह ने सफल आयोजन के लिए कमर कसी हुई है। इसके अलावा क्लब के तमाम पदाधिकारी व सदस्य भी आयोजन में आहूति डाल रहे हैं।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
सिरमौर प्रेस क्लब द्वारा हाल ही की बैठक में सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी का फैसला लिया गया था। इसमें सिरमौर प्रेस क्लब आपके द्वार कार्यक्रम को भी शुरू करने का निर्णय हुआ था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से ये कार्यक्रम फिलहाल स्थगित है।
इसी बीच रक्तदान व पौधारोपण (Tree Plantation) जैसे कार्यों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि कोई भी रक्तदान करने के लिए आ सकता है।