ऊना, 16 अगस्त : हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव कुंगड़त में पशुओं को बचाने के लिए पशुपालक तेंदुओं (Leopards) से भिड़ गया। पशुपालक ने हिम्मत दिखाते हुए ईंट व पत्थरों की मदद से तेंदुओं को भगा पशुओं को सुरक्षित किया। तेंदुओं के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बता दें कि कुंगड़त निवासी भाग सिंह ने अपनी पशुशाला में पशुओं को बांध रखा था। मंगलवार रात्रि दो तेंदुओं ने गौशाला में बंधे पशुओं व आवारा कुत्तों पर हमला बोल दिया। कुत्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब घरवाले बाहर आए, तो देखा कि उनकी गौशाला के पास एक तेंदुए ने आवारा कुत्ते को मुंह डालकर अपना शिकार बना लिया था, जबकि दूसरा तेंदुआ गौशाला में बंधे पशुओं पर हमला कर रहा था। ये देखकर भाग सिंह के बेटे ने ईंट-पत्थर से तेंदुए पर हमला कर दिया। इतने में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए, जिससे दोनों तेंदुए साथ लगते जंगल की तरफ भाग गए।
इसके बाद उन्होंने अपने पशुओं को किसी अन्य ग्रामीण की पशुशाला में बांधा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुओ के जोड़े को पहले भी कई बार देखा गया है। अब तो ये घर के पास बनी पशुशालाओं में भी पहुंचने लगे हैं। फील्ड में तैनात वन विभाग के वन रक्षकों को ऐसे मामलों में संजीदा रहना चाहिए और तुरंत इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देनी चाहिए, ताकि ये किसी व्यक्ति पर हमला कर जानी नुकसान न पहुंचा सके।