शिमला, 16 अगस्त : राजधानी के उपनगर समरहिल में भूस्खलन से धराशायी हुए शिव बावड़ी मंदिर के मलबे में लापता लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के साथ पुलिस व स्थानीय लोग बचाव व राहत कार्यों में जुटे हैं। हादसे के 50 घण्टे बाद बुधवार सुबह एक और शव बरामद हुआ है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
शव की शिनाख्त 32 वर्षीय अर्चना शर्मा पत्नी अमन शर्मा निवासी एमआई रूम समरहिल के तौर पर हुई है। मृतक महिला के परिवार के सात सदस्य हादसे के शिकार हुए हैं। इनमें उसके पति, दो मासूम बच्चियां, सास, ससुर शामिल हैं। महिला के पति, सास व दो बच्चियों के शव पहले ही बरामद कर लिए गए हैं। दिल दहलाने वाले इस हादसे में एक दर्जन के करीब लोग अभी भी लापता हैं। इनमें एक कारोबारी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के प्रोफेसर व उनका बेटा सहित अन्य लोग शामिल हैं।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन सुबह एक लापता महिला का शव नाले से बरामद किया गया है। अब तक कुल 13 शव बरामद हुए हैं। हादसे वाले दिन आठ और अगले दिन चार शव मलबे से निकाले गए थे। एक शव की क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से शिनाख्त नहीं हुई है।
गौरतलब है कि बीते 14 अगस्त (सोमवार) की सुबह करीब सवा सात बजे भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आने से शिव बावड़ी मंदिर ध्वस्त हो गया था। भूस्खलन इतना ख़ौफ़नाक था कि मंदिर का नामो निशान ही मिट गया। मंदिर में मौजूद दो दर्जन से अधिक लोगों को बच निकलने का समय तक नहीं मिला। भूस्खलन के बाद घटनास्थल पर तबाही का मंजर देखा गया।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था। इस भयानक हादसे ने दो मासूम बच्चियों सहित सात लोगों के एक परिवार को मौत की नींद सुला दिया। मृतकों की शिनाख्त संतोष(58) पत्नी पवन, अमन (34) पुत्र पवन, शेयशा (4) पुत्री अमन, सुयशा (2) पुत्री अमन, किरण (55) पत्नी प्रदीप, संजय ठाकुर (48) पुत्र मोहन सिंह, अमित ठाकुर (48), हरीश कुमार (43), अर्चना (32) पत्नी अमन, मानसी (40) पत्नी हरीश, रेखा (56) पत्नी पी एल शर्मा और मंदिर के पुजारी राजेश सुमन (50) के तौर पर हुई है।